आचमन की पद्धति

आचमनक करने से रोगनाश...

प्रत्येक कार्यमें आचमनका विधान है।

आचमनसे हम केवल अपनी ही शुद्धि नहीं करते,

अपितु ब्रह्मासे लेकर तृणतकको तृप्त कर देते हैं।

आचमन न करनेपर हमारे समस्त कृत्य व्यर्थ हो जाते हैं।

अतः शौचके  बाद भी आचमनका विधान है।  

शिखा बाँधकर, उपवीती होकर और बैठकर तीन बार आचमन करना चाहिये।

हाथ घुटनोंके भीतर रखे ।

दक्षिण और पश्चिमकी ओर मुख करके आचमन न करे....

आचमनके लिये जलकी मात्रा 

जल इतना ले कि ब्राह्मणके हृदयतक, क्षत्रियके कण्ठतक, वैश्यके तालुतक और शूद्र तथा महिलाके जीभतक पहुँच जाय ।

कनिष्ठिका और अँगूठेको अलग कर ले। ब्राह्मतीर्थसे निम्नलिखित एक-एक मन्त्र बोलते हुए आचमन करे,

जिसमें आवाज न हो। आचमनके समय बायें हाथकी तर्जनीसे दायें हाथके

जलका स्पर्श कर ले तो सोमपानका फल मिलता है।

ॐ केशवाय नमः । ॐ नारायणाय नमः । ॐ माधवाय नमः ।

आचमनके बाद अँगूठेके मूल भागसे होठोंको दो बार पोंछकर 'ॐ हषीकेशाय नमः' बोलकर हाथ धो ले।

टिप्पणियाँ

Populars